मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस ने एक फैक्ट्री मालिक को तंग परेशान और ब्लैक मेलिंग कर उससे नाजायज तौर पर एक लाख रुपए मांगने वाले एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
वीडियो बनाकर धमकाता था व्यक्ति
आरोपी की पहचान मलकीत सिंह निवासी गांव अंबेमाजरा के तौर पर हुई है। इस संबंध में पुलिस थाना मंडी गोबिंदगढ़ के एसएचओ अकाश दत्त ने बताया कि उनके पास रुद्रा कास्टिंग के मालिक नितिन नरेश गुप्ता निवासी शास्त्री नगर मंडी गोबिंदगढ़ ने शिकायत की थी कि वह 25 वर्ष वर्षों से अंबेमाजरा गांव में अपनी रुद्रा कास्टिंग फैक्ट्री चला रहे हैं।
जिस पर गांव का ही एक व्यक्ति मलकीत सिंह बिना किसी कारण फैक्ट्री में से निकल रहे धुएं की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। और प्रदूषण विभाग से कार्रवाई न करवाने की आड़ में उससे एक लाख रुपये मांग कर बार-बार धमकाता था।
बदनाम करने की लगातार धमकी
पहले 50 हजार रुपये दे चुका था फैक्ट्री मालिक नितिन नरेश गुप्ता ने बताया कि एक मार्च को मलकीत सिंह नामक व्यक्ति की मांग पर 50 हजार रुपये दे दिए थे। उक्त व्यक्ति ने फिर भी एक लाख पूरा करने की मांग जारी रखी । वहीं मिल मालिक की खबरें अखबारों में छपवाकर उसको बदनाम करने की लगातार धमकी दे रहा था।