महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के चार अलग-अलग मामलों में पतियों समेत दस लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित विवाहितों की तरफ से पुलिस को दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल के आधार पर की गई है। फिलहाल किसी भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पहले मामले में पुलिस को शिकायत देकर गांव निहाल सिंह निवासी लखवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पवनदीप कौर की शादी गांव जग्गा राम तीर्थ निवासी जसवीर सिंह के साथ की थी। उन्होंने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से की और अपनी हैसयित अनुसार उसके ससुराल वालों को दहेज का सामान दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद आरोपित लोगों ने उसकी बेटी को ओर दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
वहीं नहीं लेकर आने पर उसे अपने घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई शिकायत की पड़ताल करने के बाद आरोपित पति जसवीर सिंह, ससुर बूटा सिंह, सास बलजीत कौर व ननंद किरणजीत कौर निवासी गांव जग्गा राम तीर्थ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पति ने भी पैसे लेकर आने का बनाया दबाव
इसी तरह दूसरे मामले में पुलिस को शिकायत देकर बरेटा निवासी कर्मजीत कौर पुत्री निहाल सिंह ने बताया कि उसकी शादी गांव जोधपुर पाखर हाल आबाद साउदी अरब के साथ हुई थी। शादी के बाद उसका पति साउदी अरब चला गया। जिसके बाद उसके ससुराल वालों में सास अंग्रेज कौर निवासी गांव जोधपुर पाखर, कुलवंत सिंह निवासी गांव चकेरियां जिला मानसा उसे ओर दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
वहीं उसका पति कुलदीप सिंह भी उसपर अपने मायके से ओर पैसे लेकर आने के लिए दबाव बनाने लगा और नहीं लेकर आने पर उसे रिश्ता तोड़ने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि अपने ससुरालियों से परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
शादी के कुछ समय बाद ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया
इसी तरह तीसरे मामले में बठिंडा की भागू रोड निवासी कर्मज्योति पुत्री विश्वेर सिंह ने बताया कि उसकी शादी संगरूर जिले के शहर धूरी निवासी अभिनव सिंगला के साथ हुई थी। उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत अनुसार उसकी शादी में दहेज का सामान दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही आरोपित अभिनव सिंगला ने उसे कम दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और दहेज नहीं लेकर आने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित अभिनव सिंगला पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया
इसी तरह चौथे मामले में पुलिस को शिकायत देकर सुशीला पुत्री शिव प्रसाद सिविल स्टेशन बठिंडा ने बताया कि उसकी शादी यशदीप गर्ग निवासी रामपुरा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति यशदीप गर्ग व सास सुमन रानी ने उसे कम दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसे परेशान कर घर से निकाल दिया।
जिसके बाद वह अपने पिता के घर बठिंडा आकर रहने लगी। वहीं उसे दहेज लेकर आने के बाद ही ससुराल आने की बात कहीं गई। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।