#पिता को दी खौफनाक मौत: बेलचे से की हत्या, फिर अंजान बनकर सो गया घर में, हत्यारे बेटे का इस तरह खुला राज#
जिस बेटे को प्यार से पाल पोसकर इतना बड़ा किया, वो ही उसकी हत्या कर देगा, ऐसा कभी सोचा भी नहीं होगा। पिता की हत्या करने के बाद वह घर में आकर ऐसे सो गया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित गांव नगला गोकुल निवासी नगर पालिका कर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि केशव सिंह (55) की हत्या उसके बेटे ने ही बेलचे से प्रहार करके की थी। बेटे को शक था कि पिता उसे संपत्ति से बेदखल कर सकते हैं। ऐसे में उसको करोड़ों रुपये का नुकसान हो जाएगा। इसके चलते पिता को मौत के घाट उतार दिया और हत्या करने के बाद घर में जाकर सो गया।
रेलवे स्टेशन के पास से किया गिरफ्तार
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि नौ मार्च की रात करीब आठ बजे केशव की हत्या उसके बड़े पुत्र संतोष कुमार ने की थी। आरोपी को कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर सिंह राघव ने टीम के साथ सोमवार की सुबह करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर बेलचा बरामद कर लिया है।
इस तरह हुई हत्या की जानकारी
बताया कि पालिका के जलकल विभाग में कार्यरत केशव सिंह रात में अपने खेत पर बनी झोपड़ी में रहता था। यहां पर ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। छोटा पुत्र पुष्पेंद्र 10 मार्च की सुबह चाय लेकर गया तो उसने शव को देखा था।
सीसीटीवी से खुला राज
एसएसपी ने बताया कि विवेचना, गवाहों के बयान तथा सीसीटीवी फुटेज से संतोष की संलिप्तता सामने आई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि संतोष, बाबूराम और पुष्पेंद्र तीन भाई हैं। संतोष बड़ा है और जुआ व शराब में करीब छह-सात लाख रुपये कर्ज कर लिया था। जिसे पूर्व में पिता ने चुका दिया था।
छह बीघा जमीन बनी हत्या की वजह
ग्राम गढिय़ा थाना मिरहची में करीब छह बीघा जमीन सड़क किनारे थी। जो काफी कीमती है। जिसे बेचकर केशव सिंह पुत्र पुष्पेंद्र के लिए मकान बनवाना चाहता था। यह बात संतोष को पता चली तो शक हुआ कि पिता उसको संपेत्ति से बेदखल करना चाहते हैं। यहां से ही उसने हत्या की योजना बना ली और खेत पर जाकर झोपड़ी में सो रहे अपने पिता के सिर पर लोहे के बेलचे से प्रहार कर दिया