शहर कोतवाली से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चार अभियुक्तों पर सोमवार को एसपी ने 25-25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। इन अभियुक्तों पर जिले में दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने ईनाम घोषित किया है।
शहर कोतवाली में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में गैंग लीडर पीयूष पांडेय उर्फ पुष्कर नाथ पांडेय के अलावा गैंग के सदस्य राजू पांडेय, अजय कुमार व कामेश पांडेय शामिल है। चारों शातिर अपराधी है और फरार चल रहे है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने सोमवार को इन पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया है। एसपी अनुराग आर्य के अनुसार इन शातिर अपराधियों पर जिले में एक दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है। इस गैंग के चारों अभियुक्त जमीन के कागजात में हेराफेरी व जालसाजी कर आम जनता से ठगी करते है। मकसद में सफल न होने पर इस गैंग के लोग अवैध असलहे के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी देते है।