विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

👉आजमगढ़ पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य
👉थाना बिलरियागंज
दिनांक 16.10.2021 को वादिनी थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी की मेरी पुत्री अपने ससुराल थाना बिलरियागंज में दिनांक 15/10/21 को समय 11 बजे रात्रि को अपने रूम में सोयी हुई थी, भीमा यादव उसके रूम में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। वादिनी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/21 धारा 376/452 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बिलरियागंज को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक- 19.10.2021 को थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु नया चौक पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की मुकदमा वांछित अभियुक्त भीमा यादव इस समय मधनापार तिराहे पर खड़ा कही जाने के फिराक में साधन का इन्तजार कर रहा हैं। इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष मय राहीयान मय मुखबिर खास के प्रस्थान कर मधनापार तिराहा से कुछ दुर पहले पहुँचे कि मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि रोड के किनारे जीन्स व पीला टी-शर्ट में खड़ा व्यक्ति ही भीमा यादव है और मुखबिर हट बढ गया कि पुलिस टीम द्वारा एक बारगी घेरमार कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम भीमा यादव उर्फ भीम यादव पुत्र रूदल यादव निवासी सुरहुरपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना मऊ बताया जिसे मु0अ0सं0 180/21 धारा 376/452 भादवि में वांछित अभियुक्त बताकर समय करीब 05.50 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1- भीमा यादव उर्फ भीम यादव पुत्र रूदल यादव निवासी सुरहुरपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना मऊ ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 180/21 धारा 376/452 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1- थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
2- हे0का0 मो0 शकील अद थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
3- का0 प्रमोद कुमार थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
4- का0 अरविन्द कुमार थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
5-का0 राजन कुमार थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
6- का0 वासुकीनाथ सिंह थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
7- म0का0 प्रज्ञा यादव थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।