#गंग नहर में पूजा के दौरान हादसा, पैर फिसलने से मां-बेटी डूबीं, मासूम की मौत, महिला की तलाश जारी#

यूपी के मेरठ जिले में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। रोहटा थाना क्षेत्र के पुठगंगनहर पर स्थित पुराने पुल पर दंपती रविवार सुबह पूजा-अर्चना करने गया था। उसी दौरान महिला ने अपनी दो वर्षीय बेटी को भी गोद ले रखा था। तभी महिला का पैर फिसल गया, जिससे महिला और उसकी बेटी गंगनहर में डूब गए। इसके बाद उसके पति ने शाेर मचा दिया और भीड़ एकत्र हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस पहुंची और सर्च अभियान चला मासूम का शव बरामद कर लिया। वहीं, पुलिस ने महिला की तलाश के लिए गोताखोर की टीम को बुलाया।
पूजा-अर्चना करने गया था परिवार
जानी थाना क्षेत्र की किठौली निवासी 32 वर्षीय ज्योति अपनी पति आशीष और दो वर्षीय बेटी भव्या के साथ रविवार सुबह रोहटा थाना क्षेत्र के पुठगंगनहर के पुराने पुल पर पूजा-अर्चना करने गई थी। जिस समय ज्योति पूजा-अर्चना कर रही थी। उस समय ज्योति का पैर फिसल गया और दोनों मां-बेटी गंगनहर में डूब गए। दोनों को डूबते ही आशीष के हाथ-पैर फूल गए और शोर मचाना शुरू कर दिया
गोताखोर की टीम को बुलाकर ज्योति की तलाश शुरू
आसपास के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस पहुंची और सर्च अभियान चलाकर भव्या के शव को बरामद कर लिया। वहीं, गोताखोर की टीम को बुलाकर ज्योति की तलाश शुरू कर दी।

जांच में आया सामने बेटे की चाहत ने बेटी को खो दिया
रोहटा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ज्योति की तीन बेटियां हैं। प्रथम दृष्टयता जांच में आया कि एक बेटे की चाहत थी। इसी के चलते किसी पंडित ने बहते पानी में सामग्री डालने को बताया था। इसलिए दंपती पुठगंगनहर पर स्थित पुराने पुल पर पूजा-अर्चना को पहुंचा था। आसपास के लोगों ने बताया कि किसे पता था कि बेटे की चाहत बेटी को खो देगी।