#सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, दंपती सहित तीन के खिलाफ मुकदमा#

वाराणसी के पटिया इलाके की न्यू कॉलोनी में रहने वाले दुर्गेश कुमार सिन्हा की शिकायत पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में लखनऊ निवासी दंपती सहित तीन के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वाराणसी के पटिया इलाके की न्यू कॉलोनी में रहने वाले दुर्गेश कुमार सिन्हा की शिकायत पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में लखनऊ निवासी दंपती सहित तीन के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश से की गई है।

दुर्गेश के अनुसार, उनका छोटा भाई राहुल 2019-20 में भेलूपुर स्थित एनआईटी में पढ़ाई कर रहा था। राहुल की सरकारी नौकरी लगवाने के लिए लखनऊ के वास्तु खंड, गोमती नगर की रहने वाली अपराजिता सिंह, उसके पति वैभव और ससुर अनिल श्रीवास्तव ने बात की। इसके बदले में पांच लाख रुपये की मांग की गई। 5 लाख रुपये देने में असमर्थता जताने पर तीनों ने वर्ष 2021 में दो लाख बीस हजार रुपये लिए।
इंटरव्यू के बाद भी नौकरी नहीं
इसके बाद उनके भाई का इंटरव्यू कराया गया, लेकिन नौकरी नहीं मिली। तीनों से पैसा वापस मांगा गया तो उन्होंने डाक से दो चेक भेजे। चेक बैंक में जमा करने पर बाउंस कर गए। अब फोन कर पैसा मांगने पर तीनों धमकी देते हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दूबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एप डाउनलोड कराकर जालसाज ने खाते से उड़ाए रुपये
लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में रहने वाली प्रज्ञा सिंह ने शनिवार को जोमैटो से खाना ऑर्डर किया। खाना नहीं आने के बावजूद जोमैटो के एप पर खाना डिलेवर दिखाया। उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया। इस पर जालसाज ने कई एप डाउनलोड कराए। इसके बाद उनके खाते से 42500 रुपए कट गए। इसकी शिकायत उन्होंने लंका थाने पर तहरीर देकर की है।
पति ने पत्नी सहित चार पर दर्ज कराया मुकदमा
फूलपुर थाने में पति ने अपनी पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ चोरी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई है। रोह निवासी आशीष चौहान के अनुसार जुलाई 2022 में वह और उसके परिजन खेत में काम करने गए थे। उसी दौरान उसकी पत्नी अनीशा के मायके से आए लोग घर में रखे 50 हजार रुपये और जेवर चुरा ले गए। अनीशा भी अपने मायके वालों के साथ चली गई।
शाम में घर पहुंचने पर घटना के बारे में पता लगा तो अनीशा के मायके वालों से बात की गई। इस पर वह सभी मारपीट पर आमादा हो गए। घटना के संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो अदालत की शरण में जाना पड़ा। अदालत के आदेश पर अनीशा चौहान और उसके मायके के दयाशंकर, कांता व पत्तर चौहान के खिलाफ फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
चोरी के टायर और इंजन सहित तीन गिरफ्तार
मिल्कीपुर नहर के पास से पुलिस ने चोरी के चार टायर, कटे हुए इंजन और एक मोबाइल के साथ तीन आरोपियों को मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मूल निवासी और अंधरापुल में रहने वाले सेनारूल शेख, मिर्जापुर के कछवा थाना के हासीपुर के अनूप कुमार और गाजीपुर जिले के गौरा बाजार के छोटेलाल बिंद उर्फ प्रमोद उर्फ देवा के रूप में हुई है। तीनों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
राजेंद्र प्रसाद घाट पर उतराया युवक का मिला शव
दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद घाट पर शनिवार को शव उतराया मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर दशाश्वमेघ चौकी प्रभारी वेद प्रकाश यादव पहुंचे। शव की शिनाख्त नहीं होने चौकी प्रभारी ने शव का पंचनामा कराकर मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा भेज दिया।