#खल-बिनौला की 6500 बोरी चोरी, CCTV की डीवीआर भी उखाड़ ले गए चोर#

हांसी से करोड़ों रुपए कीमत का बिनौला चोरी का मामला सामने आया है। पीछे से मिल चोर घुस गए। गांव के लोगों ने फोन करके उनको चोरी की सूचना दी। शिकायत के बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
हांसी के गांव ढ़ढेरी में एक मिल से चोर करोड़ों रुपए कीमत का बिनौला लेकर फुर्र हो गए। मिल मालिक परिवार सहित सालासर में मन्नत उतारने के लिए सवामणी लगाने गए थे। पीछे से मिल चोर घुस गए। गांव के लोगों ने फोन करके उनको चोरी की सूचना दी। शिकायत के बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।गांव ढंढेरी निवासी बेबी मलिक ने बताया कि उन्होंने गांव रामायण से देपल रोड पर निरण मलिक ऑयल व जिनिग मिल लगा रखी है। वह और पति तेजबीर बीते दिनों दोपहर 2 बजे सालासर मन्दिर मे गए थे।

इस तरह लगा घटना का पता
28 फरवरी को सुबह सालासर मन्दिर में सवा मणि का प्रसाद लगा कर धर्मशाला मे आए। उन्होंने कोई मन्नत मांग रखी थी, जिसके पूरे होने पर वह सालासर गए थे।उनके पास गांव के संदीप का फोन आया और कहा कि उन्हें खल की बोरी लेनी हैं, आप कहां हो। उन्होंने बताया कि कहा वह सालासर मन्दिर में परिवार सहित गए हैं। इस पर उनको बताया कि मिल के मेन गेट का आधा शटर खुला है। बिनौले भी गिरे हुए हैं।

कुछ देर बाद प्रवीण का फोन उनके पास आया और बताया की मिल मे बिनौला की चोरी हुई दिख रही है। इसके बाद वह परिवार समेत वापस आ गई। बेबी ने बताया कि मिल के शटर का ताला कटा हुआ और शीशा टूटा हुआ मिला। मिल गोदाम का शटर खुला था। उनके गोदाम में रखी खल-बिनौला की करीब 6500 बोरी गायब मिली। मिल मे लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी चोरी हुआ मिला। अज्ञात व्यक्तियों ने उनके मिल मे बिनौला को गाड़ियों में लोड करके चोरी की है।

एक बोरी में करीब 50 किलो बिनौला था। चोरी हुए कुल बिनौले की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक है। इसके अलावा अन्य भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रकों में भरकर माल को ले जाया गया है। लेकिन पुलिस ने एफ आई आर में चोरी हुए सामान की कीमत 50 लाख रुपए ही दर्ज की है।इसको लेकर वह सदर थाना एसएचओ से भी मिले। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। वही मौके का निरीक्षण करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि घर मिल के अंदर ही है। इसलिए वहां पर कोई चौकीदार निगरानी के लिए नहीं रखा हुआ था। करीब 4 वर्ष पहले उन्होंने मिल लगाई थी।