अमेठी जगदीशपुर हाल में ही अमेठी सांसद ने कहां था कि अमेठी में एक भी छुट्टा जानवर नहीं दिखना चाहिए पर ना शासन-प्रशासन की सुन रहा ना प्रशासन शासन की सुन रहा एक तरफ जहां अमेठी प्रशासन व्हाट्सएप नंबर जारी कर रहा है और विज्ञापन दे रहा है लाखों का पेट्रोल खर्च कर हर गौशाला का निरीक्षण कर रहा है और आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है बड़े बड़े अखबारों में सुर्खियां बन रहा है वही जगदीशपुर के मरौचा तेतारपुर गौशाला के बाहर ही आवारा जानवर घूम रहे हैं जिनको गौशाला में लेने से मना किया जा रहा है गांव वाले परेशान होकर कर रहे खंड विकास अधिकारी से संपर्क गौशाला में कोई सुनने वाला नहीं है खंड विकास अधिकारी से बात करने पर बताया जा रहा है अभी दिखा रहे हैं गांव वाले बता रहे हैं अभी तक कोई देखने के लिए तैयार नहीं है विशेष प्रशासन की लापरवाही ना कहा जाए तो क्या कहा जाए