Kushinagar Airport: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्वांचल को दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (kushinagar International airport) की सौगात दी।

रिपोर्टर
सत्येंद्र कुमार राव देवरिया

एंकर
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत देश में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। उड़ान योजना को चार साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान हवाई सेवा के लिए 900 से अधिक रूट को स्वीकृत हुए और 350 से अधिक रूट पर सेवा भी शुरू हो चुकी है। वर्तमान में देश में 50 एयरपोर्ट चालू हो चुके हैं। आने वाले दिनों में देश में 200 एयरपोर्ट और सी-प्लेन का नेटवर्क तैयार होगा। यूपी में कुशीनगर को लेकर 9 एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू हो गई हैं। Also Read – Kushinagar Mein PM Modi: पीएम ने किया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण, बोले- आज दुनिया से जुड़ा कुशीनगर पीएम मोदी ने कहा कि भारत विश्व भर में फैले बौद्ध अनुयायियों (Baudh Anuyayi) की अस्था का केन्द्र है। यह एयरपोर्ट उनकी श्रद्धा को पुष्पांजलि है। यह क्षेत्र सीधे दुनिया से जुड़ गया है। श्रीलंका एयरलाइंस का उतरना इस धरती को नमन करने जैसा है। श्रीलंका से आए लोगों का कुशीनगर गर्व के साथ स्वागत कर रहा है। पीएम ने कहा कि आज महर्षि बाल्मिकी की जयंती है। देश सबका साथ लेकर सबसे प्रयास से सबका विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुशीनगर का एयरपोर्ट आशाओं और अपेक्षाओं का परिणाम है। इसकी आज खुशी दोहरी है। संतोष का भाव है। पूर्वांचल के प्रतिनिधि के चलते कमिटमेंट पूरा होने की घड़ी है। पूर्वांचल और दुनिया में फैले बौद्ध अनुयायियों को इसके लिए बधाई देने का समय है।
कुशीनगर पीएम श्री नरेंद्र मोदी 260 करोड रुपए से निर्मित और 589 एकड़ में वितरित कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करते हुए कुछ संबोधन का मुख्य अंश
यूपी के विकास की नई उड़ान

न्यूज 9 भारत से सत्येंद्र कुमार राव की खास रिपोर्ट देवरिया