

जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों में अदालत से गैर हाजिर रहने वाले तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बठिंडा के एडिशनल सेशन जज की अदालत की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत के आधार पर की है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है
इन आरोपितों के खिलाफ चल रहे मामलें
थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ जसकरण सिंह ने बताया कि एडिशनल सेशन जज दिनेश कुमार वधवा की अदालत की तरफ से भेजी गई अलग-अलग शिकायतों में लिखा है कि आरोपित अमित कुमार निवासी सिरसा हरियाणा, बीरू राम निवासी गुरू की नगरी बठिंडा व अजय शर्मा निवासी पिपलोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उनकी अदालत में मामले चल रहे हैं।
पेशी से गैर हाजिर चल रहे थे आरोपित
उक्त मामलों के संबंध में उनकी अदालत की तरफ से आरोपित को कई बार सम्मन भेजकर निजी तौर पर पेश होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन सभी आरोपित हर बार पेशी से गैर हाजिर चल रहे थे। इसके चलते अदालत ने आरोपितों को भगोड़ा घोषित करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, ताकि उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा सके।
घरेलू झगड़े में महिला को पीटने का वीडियो वायरल
जागरण संवाददाता, बठिंडाः अमरीक सिंह रोड पर एक घर में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े को लेकर हो रही पंचायत के बीच एक परिवार की महिलाओं ने दूसरे परिवार की एक महिला को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में उसके कपड़े तक फट गए।
दोनो पक्ष की महिलाएं अस्पताल में भर्ती
इसका घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। वहीं झगड़े के बाद घायल दोनों पक्ष की महिलाएं अस्पताल में दाखिल हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ कोतवाली परविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अस्पताल में दाखिल दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।