आगरा दिनांक 282 2023 जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक दवा मार्केट में हुई दवा विक्रेताओं ने एक सुर में मोनोपोली दवाइयों का विरोध किया जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु शर्मा एवं दवा व्यापारियों ने कहां की जो लोग नकली दवाई बेचते हुए पकड़े गए थे वही लोगों अब मोनोपोली दवा माफिया बन गए हैं कुछ डॉक्टरों को छोड़कर डॉक्टरों को लालच देकर दवाइयां लिखवा रहे हैं ना तो उनके पास लाइसेंस है नाही मैन्युफैक्चरिंग का ना उनका कोई पता ठिकाना सीधे डॉक्टर साहब से पर्ची पर लिखा कर सेटिंग कर अंदर ही नर्सिंग होम एवं क्लीनिक के दवा की दुकान पर बिक रही है दवा बाजार में इनका कोई स्टॉकिस्ट तक नहीं है पूर्व में कहीं दवाइयों के सैंपल फेल हो चुके हैं जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन का शासन प्रशासन से कहना है कि लगातार छापेमारी की जाए नर्सिंग होम एवं क्लिनिको के अंदर जो मोनोपोली दवा बेच रहे हैं उनकी सैंपलिंग की जाए एसोसिएशन बहुत जल्द जिलाधिकारी से मिला जाएगा बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अवतार शर्मा देवेंद्र अग्रवाल पिंकी सक्सेना अंशुल अग्रवाल अमित कुमार मोनू राम अग्रवाल सुनील श्रीवास्तव आदि दवा व्यापारी उपस्थित थे