ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 94 स्थान से पिछड़ कर भारत 101वें स्थान पर, बांग्लादेश नेपाल और पाकिस्तान की भी हालत भारत से बेहतर
नई दिल्ली। वैश्विक भुखमरी सूचकांक जारी कर दी गई है इस इंडेक्स के अनुसार भारत एशिया में सबसे गरीब देश बन गया है। सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा कुपोषण भारत में पाया गया जबकि बांग्लादेश नेपाल और पाकिस्तान की हालत भारत से बेहतर बताया गया है।
गौरतलब है कि भारत के पड़ोसी देशों की ग्लोबल हंगर इंडेक्स में स्थिति कहीं बेहतर है। इश सूची में नेपाल 76वें स्थान पर है। बांग्लादेश 76वें स्थान पर, पाकिस्तान 92वें स्थान पर और म्यांमार 71वें स्थान पर है। रिपोर्ट में इन देशों में भी भूख की स्थिति को चिंताजनक करार दिया गया है। हालांकि, ये देश भारत के मुकाबले अपने नागरिकों की भूख मिटाने में कहीं अधिक बेहतर स्थिति में हैं।
इस रिपोर्ट को आयरलैंड की एजेंसी कन्सर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी के संगठन वेल्ड हंगर हिल्फ ने मिलकर तैयार की है। 2020 में इस सूची में 107 देश थे, तब भारत 94वें स्थान पर था। अब इस साल इस सूची में 116 देश हो गए हैं, तो भारत 101वें स्थान पर फिसल गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सबसे अधिक चाइल्ड वेस्टिंग वाला देश है जहां कोविड-19 महामारी और इसके चलते लगाए गए प्रतिबंधों से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
भारत की यह हालत तब है जब लगातार मुफ्त राशन कार्ड इंडोरा पीटा जा रहा है। जानकारों का मानना है कि पिछले 4 सालों में लगभग 29 करोड लोगों ने अपनी नौकरियां खोई हैं। जबकि बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उनमें से ज्यादातर लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं।