#कमाल की व्यवस्था ,घंटो जाम में फंसे राहगीर#

वाराणसी @ ट्रैफिक व्यवस्था आमजन की जिंदगी को बहुत प्रभावित करती है , ट्रैफिक में फंसे मरीजों के लिए व्यवस्था एक हत्यारे के रूप में साबित हो रहा है वाराणसी इन दिनों जाम के मकड़जाल से निजात पाने के लिए यात्री त्राहिमाम त्राहिमाम व सरकार से विनती कर रहे हैं आपको बताते चलें कि वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे ही संचालित हो रही है! काशी नगरी की जनता व दूरदराज से आए दर्शनार्थी खस्ताहाल पर मुंह चिढ़ा रहे हैं !

नियम कानून के कसीदे पढ़ने वाले सिर्फ मात्र डंडा हिलाना और जनता को परेशान करने का ठेका ले रखा है सिगरा चौराहे से सिद्धगिरीबाग रोड व सोनिया रोड दोनों सुबह से पूरी तरह जाम की चपेट में है !

गांधी नगर कॉलोनी वासियों की मनमानी तो देखिए फिर दोनों गेट बंद कर अपनी सुरक्षा की दुहाई देते हुए आम जनमानस की यात्रा प्रभावित कर रहे हैं लेकिन ना कोई बोलने वाला ना ही कोई टोकने वाला जैसी स्थिति बनी हुई है ! कई भाजपा नेता व पूर्व मेंयर कॉलोनी वासी हैं !

लोग जाम से जूझ रहे हैं और मोदी जी के संसदीय क्षेत्र काशी कराह रही है ,कोई त्रिनेत्र वाले इसकी दशा पर व्यवस्था का प्रारूप दे सके जनता ऐसा नेता व अधिकारी खोज रहे है !