आजमगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” के आयोजन हेतु माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ की अध्यक्षता में मीटिंग आहूत की गयी।“आजादी के अमृत महोत्सव” के सफल आयोजन हेतु जनपद न्यायाधीश ने बताया कि लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए मुख्यालय, तहसील, गॉव स्तर पर टीमें गठित की गयी है। जनपद न्यायाधीश ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गठित की गयी टीमों की अपने स्तर से निगरानी करें, जिससे कि हर व्यक्ति तक न्याय पहुँच सके। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि सभी लोग नालसा द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाये जाने हेतु आयोजित किये जा रहे शिविरों में उपस्थित होकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें।उक्त अवसर पर वित्त एव राजस्व अधिकारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित थे ।