बिधनू के मझावन के अटवा मिर्जापुर गांव में मंगलवार सुबह जानवरों को चारा-पानी कर रही युवती पर फरसे से हमलाकर हत्या कर दी गई। पीछे से आ रही छोटी बहन वारदात देख चीख पड़ी।जब तक ग्रामीण दौड़े।हत्यारोपित भाग निकले। कंट्रोल रूम की सूचना पर थाने का फोर्स पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू हुई।
मिर्जापुर गांव निवासी कदम सिंह के घर से करीब 200 मीटर दूरी पर एक झोपड़ी है,जहां जानवर बांधे जाते हैं। परिवार में पत्नी सुमित्रा, एक बेटा और छह बेटी थीं। पिता के।मुताबिक, तीसरे नंबर की बेटी 22 वर्षीय सीमा जानवरों को चारा पानी करने सुबह करीब साढ़े छह बजे वहां गई थी।करीब 20 मिनट बाद ही पीछे से छोटी बेटी निशा भी पहुंच रही थी।
कुछ दूरी से उसने देखा कि गांव रणधीर और उसके साथ रहे दो-तीन अन्य लोग सीमा पर फरसा से गर्दन पर वार कर रहे थे, जिसे देख वह चीख पड़ी और शोर मचाने लगी।आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तो हमलावर वहां से भाग निकले। जमीन पर सीमा का शव देख लोगों की भीड़ लग गई। हत्या की सूचना मिलते ही विधनू थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पिता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में रणधीर ने बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट की थी।
मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिससे वह और उसका परिवार हमारे परिवार से खुन्नस रखता था। इसी खुन्नस में उसने बेटी सीमा की हत्या की है।कुछ देर बार ग्रामीण ने रणधीर को उसके ही गांव में रहने वाले रिश्तेदार के घर घुसते देखा। स्वजन और ग्रामीण वहां पहुंचे। लोगों का आक्रोश देखकर थाने से और फोर्स बुलाई गई। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। स्वजन से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी