जखनियां सीएचसी पर घोर लापरवाही, माताएं शिशुओं को लेकर रही परेशान

शमीम अंसारी की रिपोर्ट
गाजीपुर। स्थानीय तहसील जखनिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज बुधवार को बच्चों के टीकाकरण का दिन था समय से माताएं एवं अभिभावक अपने शिशुओं के साथ हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन वहां लटकता मिला ताला मौके पर सैकड़ों माताएं अपने शिशुओं के साथ धूप में इधर-उधर परेशान नजर आयीं बाद में कुछ अभिभावकों ने शिकायत किया तो आनन-फानन में कुछ नर्सों को भेजकर ताला खुलवाया गया तथा दोपहर बाद टीकाकरण का काम शुरू किया गया अभिभावक धर्मेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि आए दिन जखनिया हॉस्पिटल पर टीकाकरण में लापरवाही होती है सप्ताह में 2 दिन बीसीजी का टीका बच्चों को लगता है शनिवार तथा बुधवार को इन दिनों में भी कभी-कभी यह पता लगता है कि कोई स्टाफ नहीं है दूरदराज से आए लोगों को बैरन वापस जाना पड़ता है कमोबेश यही हाल कोविड टीकाकरण की भी है।आये दिन घंटों धूप में खड़ा कर दूरदराज से आए लोगों को वापस भेज दिया जाता है यह कह कर कि वैक्सीन नहीं है।