अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी फिर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से पहुंचे आजमगढ़, अधिकारियों संग बैठक कर जल्द उद्घाटन पर की चर्चा
लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस का निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है। जल्द ही इस एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया जाना है और यह मार्ग जनता की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। कार्य की प्रगति एवं समीक्षा के लिए आज देर शाम एसीएस अवनीश अवस्थी आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया और वहां मंडलायुक्त डीआईजी पुलिस अधीक्षक और डीएम के साथ साथ एक्सप्रेस वे से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने दीवाली के अवसर पर एक्सप्रेसवे की सौगात जनता को देने की तैयारी को कहा।
सीएम के महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के औपचारिक उद्घाटन को लेकर कई बार तारीखें टलती रही हैं। यहां तक कि रोड आने जाने के लिए लगभग कंप्लीट है और काफी दिनों से लोग इस मार्ग से आजमगढ़ से लखनऊ अपने वाहनों से आ जा भी रहे हैं। लेकिन कुछ निर्माण और औपचारिकता के पूरा ना होने पर अभी इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हो सका है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारीगण व मंत्री गण यहां आकर इस रोड के निर्माण की समीक्षा कर चुके हैं और इसे पूर्वांचल की लाइफ लाइन बताए। अब एक बार फिर अपर मुख्य सचिव के दौरे के बाद फिर जल्द ही इसके औपचारिक उद्घाटन की अटकल लग रही है। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित दौरे में भी इसका लोकार्पण हो सकता है। फिलहाल आजमगढ़ के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम राजेश कुमार, डीआईजी अखिलेश कुमार, एसपी सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों संग एसीएस ने मीटिंग की और तमाम पहलुओं पर चर्चा की। 20 अक्टूबर को रोड के संबंध में अधिकारियों संग मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं। जिसमें औपचारिक ऐलान हो सकता है।