#UP GIS 2023: PM मोदी बोले- यूपी अब पूरे देश के लिए आशा का केंद्र, भारत की ग्रोथ को करेगा ड्राइव#

GIS: पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब यूपी बीमारू राज्य कहलाता था. हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 सालों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश एक आशा, एक उम्मीद बन चुका है, भारत अगर आज दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है, तो यूपी भारत की ग्रोथ को ड्राइव करने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ही बिजली से लेकर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. यह बदलाव सिर्फ छह साल में हुआ है. यूपी अब पूरे देश के लिए आशा और उम्मीद का केंद्र बन चुका है. यूपी भारत की ग्रोथ को ड्राइव करने वाला राज्य बन गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक समय था जब यूपी बीमारू राज्य कहलाता था. हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 सालों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है. अब यूपी अपनी गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब यूपी में अपनी नई पहचान हासिल कर ली है और यह डंके की चोट पर हासिल किया है. उन्होंने कहा कि अब यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था से है.

इंफ्रास्ट्रक्चर में जबरदस्त सुधार आया है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में जबरदस्त सुधार आया है. उत्तर प्रदेश देश का इकलौता प्रदेश होगा जो इसलिए जाना जाएगा जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण का प्रारंभ करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मैं मुख्य अतिथि हूं पर यूपी का सांसद भी हूं इसलिए आप सबका स्वागत करता हूं.
इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च आज सरकार कर रही है- PM
मोदी ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती. भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है. ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं. इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन (नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च आज सरकार कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं. इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं.