#NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार, रजिस्ट्रेशन डेट पर ये है लेटेस्ट अपडेट#
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन इस साल मई में 07 तारीख, 2023 को आयोजित किया जाएगा। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test,NEET 2023) के लिए जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर देगा, जिसके बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए अप्लाई कर पाएगा। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट बनाकर उसे तैयार रखें, जिससे आवेदन शुरू होते ही बिना किसी प्रॉब्लम के अप्लाई कर सकें
पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार, नीट यूजी 2023 पंजीकरण इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, NTA ने अभी तक NEET UG 2023 आवेदन पत्र जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द शुरू हो सकता है। आवेदकों को अप्लाई करने के लिए एक वैलिड ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
NEET UG registration: How to apply: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
नीट यूजी रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद ,होम पेज पर उपलब्ध नीट यूजी 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका आवेदन जमा कर दिया गया है। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
पिछले साल 6 अप्रैल से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन
पिछले साल, NTA ने 17 जुलाई को निर्धारित परीक्षा के लिए 6 अप्रैल को NEET पंजीकरण शुरू किया था। नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आमतौर पर NEET परीक्षा की तारीख से तीन महीने पहले शुरू होती है।
पिछले साल 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
पिछले साल नीट यूजी परीक्षा के लिए 18,72,341 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, हर साल, लगभग 16 लाख से अधिक उम्मीदवार इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं। उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।