पूजा पंडाल समितियों के प्रबंधकों को बिजली विभाग का नोटिस

आजमगढ़: विजयदशमी पर्व पर पूजा पंडालों में बिजली के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर महकमा अलर्ट हो गया है। पूजा पंडाल समितियों के प्रबंधकों को नोटिस भी जारी किया गया है। सचेत किया गया है कि यदि पूजा पंडाल के लिए विद्युत विभाग की बिजली का उपभोग करना है तो अस्थाई कनेक्शन लेना अनिवार्य है। बिना कनेक्शन के यदि बिजली का उपभोग करते पाया गया तो नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत वितरण खंड प्रथम के एसडीओ टाउन प्रथम बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। रामलीला मंचन के लिए पंडाल भी बनाए गए हैं। दशहरे के दिन से ही शोभायात्रा के साथ दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित की जाती हैं। कुछ स्थानों पर पूजा पंडाल विद्युत लाइन एवं ट्रासफार्मर से सटा कर बना दिए जाते हैं। जिससे विद्युत से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए कोई भी पूजा पंडाल विद्युत लाइन, ट्रासफार्मर और बाक्स से दूर रखें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।