सड़क सुरक्षा अभियान जनांदोलन बन गया-RTO श्री संजय कुमार तिवारी –

मिर्जापुर। एक माह तक चले सड़क-सुरक्षा अभियान की अभूतपूर्व सफलता से हर्षित यहां के संभागीय परिवहन अधिकारी श्री संजय कुमार तिवारी ने इसे अभियान नहीं जनांदोलन की संज्ञा दी तथा उत्साह की गति को और तीव्र करने के लिए अभियान में सहयोग करने वालों के बीच पुरस्कारों की झड़ी लगा दी। इस दरम्यान घण्टों तक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सरकारी तथा गैरसरकारी लोगों में उत्तरीय, स्मृति-चिह्न तथा प्रमाण-पत्र वितरित होता रहा। संभागीय परिवहन अधिकारी श्री तिवारी की प्रसन्नता उत्ताल तरंगों जैसी दिखती रही। उन्होंने सरकार के जीवन-संरक्षण के प्रति अति गंभीरता का उल्लेख करते हुए कहा कि केवल उनके ही विभाग को ही नहीं बल्कि इस बार महत्त्वपूर्ण विभागों को भी इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाया गया था, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, PWD, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग एवं NCC आदि सबने जब हाथ से हाथ मिलाया तो मिर्जापुर के इतिहास में अभूतपूर्व मानव-श्रृंखला के जरिए जीवन के प्रति संवेदना का संदेश चतुर्दिक गूंज गया।

समापन समारोह तब्दील हुआ सम्मान समारोह

RTO श्री संजय कुमार तिवारी के जोशो-खरोश का असर यह रहा कि कार्यालय परिसर में था तो शनिवार को 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह लेकिन इसे समापन न मानकर सम्मान समारोह में तब्दील कर दिया गया। ARTO (प्रवर्तन) श्री विजय प्रकाश सिंह बीच में उठकर बोल पड़े कि जीवन बचाने के शुभ-संकल्पों का कोई खास समय नहीं होता बल्कि इस पर हर पल सजग रहना ही मानवीय-कर्तव्य होना। चहिए। इसलिए विभाग जागरूकता के लिए हमेशा प्रयास करता रहेगा।

एक माह की तस्वीर शानदार रही

अपने उद्बोधन में ARTO (प्रशासन/प्रवर्तन) श्री संतोष कुमार सिंह ने पूरे माह के सभी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जागरूकता जिंदगी में सफलता का मूल मन्त्र है। ‘सही चलें और खुश रहें’ के भाव को हमेशा चिंतन में रखना चाहिए। केवल सड़क पर ही नहीं हर भी क्षेत्र में सुव्यवस्थित रूप से उठाया गया कदम खुशियों के पर्वत पर पहुंचा देता है।

पुलिस के यातायात प्रभारी ने कहा

इस अवसर पर यातायातप्रभारी श्री संजय रायने कहा कि हर कोई सावधानी से चले तो जाम तथा दुर्घटना के नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार हो जाएगा। इसी तरह रोडवेज के ARM श्री हरिशंकर पांडेय एवं सलिल पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर PTO श्री राजकुमार, विभाग के OS श्री कृपाकर दुबे, कर्मचारी नेता श्री लव कुमार सिंह, श्री महेंद्र सोनकर, श्रीदिनेश कुमार शर्मा तथा श्री अतुल कुमार तिवारी सहित भारी संख्या में प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

RI पुष्पेंद्र पर हुई प्रशंसा की पुष्पवर्षा

5 जनवरी से जाड़े की शीतलहरी के साथ शुरू माह में अभियान को पुष्पित करने के लिए RTO श्री तिवारी ने RI श्री पुष्पेंद्र कुमार को ‘अभियान का कुमार’ जैसा भाव बनाते हुए पुरस्कृत किया, साथ में कदम-ताल कर रहे विभाग के सहायक अनुज कुमार श्रीवास्तव को भी स्मृति-चिह्न प्रदान किया।

आशीष को मां विन्ध्यवासिनी का मिला आशीष

जिले ही नहीं दूर-दूर तक अपने खास अंदाजे-बयां से उद्घोषकों के सिरमौर श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव ‘टोपीवाले’ पर मां विन्ध्यवासिनी की कृपा माघ माह में बरस ही गई कि RTO श्री तिवारी ने उन्हें परिवहन विभागके ‘ब्रांड एम्बेसडर टोपी पहना दी। माह के दरम्यान जिले में आए परिवहनमंत्री श्री दया शंकर सिंह ने भी इन्हीं के स्टाइलिश-रथ पर बैठकर रोडवेज परिसर की परिक्रमा की थी।
कार्यक्रम में श्री संजय राय (यातायात निरीक्षक), श्री विपिन पाण्डेय (यातायात उप निरीक्षक), श्री कमलेश चैहान (अध्यक्ष टैम्पो यूनियन) को स्मृतिचिह्न तथा श्री के0के0 तिवारी एवं श्री अनिल कुमार यादव (दोनों प्रवर्तन पर्यवेक्षक), श्री दुर्ग विजय यादव श्री चन्द्र विजय सिंह, श्री राजेश कुमार (सभी प्रवर्तन सिपाही), श्री अरविन्द कुमार सिंह (प्रवर्तन चालक), उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में कार्यरत संविदा चालक श्री उमाशंकर पाल एवं श्री विकास सिंह तथा एन0सी0सी0 के 15 बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सलिल पांडेय, मिर्जापुर।