मुजफ्फरनगर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। वहीं बजट को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि यह विकासपरक बजट है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगले 25 साल के विकास का खाका खींचने का कार्य किया है। आयकर स्लैब में बदलाव बड़ा कदम है।
बालियान ने कहा कि किसानों, नौजवानों और महिलाओं के हितों का ध्यान रखा गया है। सबको घर देने के लिए 66 प्रतिशत बजट बढ़ाकर बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे रक्षा को लेकर सरकार गंभीर है, इस बार सबसे बड़ा आवंटन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लोक कल्याणकारी बजट पेश किया गया है। गांव, गरीब, किसान व्यापारी सभी की आवश्यकताओं को ध्यान मे रखते हुए विकास को चरितार्थ करता हुआ यह वार्षिक बजट निश्चित रूप से देश के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा।
कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि अमृत काल में आने वाले 25 वर्ष को ध्यान में रखते हुए बजट मील का पत्थर साबित होगा। भविष्य के आत्मनिर्भर भारत की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने एवं मध्यम वर्ग सहित समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 को अगले तीन वर्षों में लाखों युवाओं को कौशल संपन्न बनाने के लिए शुरुआत की जाएगी।