विश्व कप जीतने वाली क्रिकेटर अर्चना के परिजनों को डीएम ने दी खेती व घर बनाने के लिए जमीन

महिला क्रिकेटर अर्चना निषाद के द्वारा इंडिया टीम को वर्ल्ड कप जिताने पर उन्नाव में जश्न का माहौल है। डीएम अपूर्वा दुबे ने अर्चना निषाद के परिजनों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया।अंडर 19 क्रिकेट महिला टीम में उन्नाव के रतई पुरवा गांव की रहने वाली अर्चना निषाद ने इंडिया टीम को वर्ल्ड कप जिताया है। जीत के बाद उन्नाव में जश्न का माहौल है। वहीं, अन्य लड़कियां भी आगे बढ़ें, जिससे उन्नाव ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन हो उसको लेकर डीएम अपूर्वा दुबे ने अर्चना निषाद के परिजनों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया। उन्हें खेती योग्य और घर बनाने के लिए जमीन के आवंटन का प्रमाण पत्र सौंपकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दे अंडर-19 भारत की महिला टीम क्रिकेट ने इंग्लैंड की टीम को हराकर विश्व कप पर कब्जा किया था। इस टीम में उन्नाव के रतई पुरवा गांव की रहने वाली अर्चना निषाद ने 2 विकेट झटककर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था