

देवरी कला। देवरी में मजदूर युवक की संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इस घटनाक्रम के बाद देवरी पुलिस थाना छावनी में तब्दील हो गया। इस घटना के बाद नगर में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई और चक्का जाम और दुकानें बंद कर शव को रखकर हंगामा करने लगे लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद आंदोलन नहीं हो पाया।घटना के बाद बड़ी तादाद में पुलिस बल देवरी पहुंच गया । एडिशनल एसपी ज्योति ठाकुर एवं एसडीओपी रहली अशोक चौरसिया ने देवरी पहुंचकर मृतक के परिजनों से चर्चा की ।
जानकारी के अनुसार झुनकू वार्ड में रहने वाले 28 वर्षीय गरीब मजदूर हल्लू प्रजापति की लाश नेशनल हाईवे 44 मीरा ढाबा के पास एक पेड़ पर रस्सी के फंदे पर झूलती हुई पाई गई थी। सूचना मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। छोड़ा गया था । मंगलवार को सुबह 9 बजे उसने पुलिस की धमकी भरी बात बताते बताते वह रोने लगा था। इसके करीब आधे घंटे बाद हललू प्रजापति ने नेशनल हाईवे 44 मीरा ढाबा के पास लगे एक पेड़ से फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। दोपहर बाद प्रजापति समाज एवं पेट्रोल पंप के आसपास रहने वाले दुकानदारों ने बड़ी संख्या में पुलिस थाना पहुंचकर प्रताड़ित करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वही पूरे घटनाक्रम को लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त था और वह शव को लेकर चक्का जाम करने की तैयारी थी जिसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल देवरी थाना में एकत्रित हो गया था और परिजनों को दोषियों पर कार्रवाई करने सहित मामले की पूरी निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने की बात कही
मोहित शर्मा के साथ मनोज मेहरा रिपोर्ट