जनपद फतेहपुर में इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मतदान हुए जिसमे सभी बूथों में मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए , जिले में कुल 14 मतदेय और मतदान स्थल बनाए है, जिसमें सुबह आठ बजे से मतदान चला, सुबह दस बजे तक जिले में कुछ 4.87 फीसदी मतदान हुआ, इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले वित्तविहीन शिक्षकों ने बताया कि उन्होंन काफी लंबे समय चली आ रही मांगों को ही ध्यान में रखकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, और जो भी प्रत्याशी जीतता है उससे भी उनकी इन्हीं मांगों पूरा कराने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है, इस चुनाव में बीजेपी और सपा प्रत्याशी के साथ ही दस उम्मीदवार मैदान में मौजूद है।
मोहित शर्मा के साथ जावेद अहमद की रिपोर्ट