त्रिहारी सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगी गढ़वाली फिल्म

रिपोर्ट वीरेंद्र रावत
टिहरी गढ़वाल
नई टिहरी के नगर पालिका परिषद के सभागार में लिखा निर्माता निर्देशक देबू रावत ने प्रेस वार्ता में मैं बताया कि गढ़वाली फिल्म ‘कन्यादान’ का 15 अक्टूबर को बौराड़ी स्थित त्रिहरी सिनेमा हॉल में प्रदर्शन होगा उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर गढ़वाली फिल्म का समय दिन में 11:00 बजे शाम को 300 तथा 6:00 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंयादान फिल्म उत्तराखंड के समाज मैं व्याप्त जातिवाद की कहानी पर आधारित है जिसमें एक लोहार दंपति एक फोन परिवार की नवजात बच्चे का पाल पोस कर बड़ा करते हैं बड़ी होने पर उसकी शादी की समस्या जन्म लेती है कैसे इस समस्या का समाधान होता है इसी ताने बाने पर बनी फिल्म का निर्माण किया गया है । फिल्म की शूटिंग त्रियुगीनारायण सोनप्रयाग अगस्तमुनि चोपता एवं देहरादून माल देवता जैसी र्तें,उत्तराखंड की रमणीक वादियों में की गई है। इस अवसर पर उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने कहा कि हम लोग इनके द्वारा जो बहुत बड़ी पहल करी है गढ़वाली सिनेमा में हम उनका स्वागत करते हैं जो भी हमसे होगा हम पूरा सहयोग करेंगे अपनी संस्कृति के लिए।