बदला लेने के लिए दोस्तों ने रॉड से पीट-पीटकर युवक को उतारा था मौत के घाट, तीन अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर के पास दूध कारोबारी विकास यादव की हत्या उसके ही तीन पुराने दोस्तों ने की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जांच में पता चला है कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान विकास ने एक दोस्त की पिटाई कर दी थी। उसका बदला लेने के लिए तीनों ने हमला किया था, जिसमें विकास की मौत हो गई। आरोपितों ने बताया कि उनकी नीयत जान से मारने की नहीं थी।

यह था पूरा मामला
एसपी नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान तिवारीपुर के मोहनलालपुर के राज कन्नौजिया, सूरज कुशवाहा और साहिल कुशवाहा के रूप में हुई। एसपी नगर ने बताया कि 24 जनवरी की शाम विकास दूध बांटकर अकेला घर लौट रहा था। तीनों आरोपितों ने तिवारीपुर के निजामपुर गोड़ियान टोला में विकास को घेर लिया और रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपितों की पहचान की। पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर मारपीट
पीपीगंज थाना क्षेत्र करमहां कला में गुरुवार की रात राजू निषाद के घर एक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा चल रहा था। आरोप है कि लगभग दस बजे मंच पर आधा दर्जन मनबढ़ चढ़ गए और नर्तकी सुमन के साथ फोटो खिंचवाने की जिद करने लगे। मना करने पर मनबढ़ों ने नर्तकी से मारपीट की। इसके बाद आर्केस्ट्रा बंदकर वापस जा रही नतृकी को मनबढ़ों ने दोबारा पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने नर्तकी को मेडिकल कालेज भिजवाया।

तहरीर के आधार पर पीपीगंज थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। मूल रूप से मेंहदावल क्षेत्र की रहने वाली नर्तकी सुमन वर्तमान में गुलरिहा थाना के डुमरी के पास किशन चौराहे पर किराये के मकान में रहती है। पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया है कि गुरुवार को करमहां कला में राजू निषाद के घर आयोजित समारोह में डुमरी के ही सनी आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ गई थी। नृत्य कर के दौरान आधा दर्जन मनबढ़ उसके साथ फोटो खिंचवाने की जिद करने लगे। मना करने पर मंच पर ही पीट दिया।