भारतीय पर्वतीय महासभा के शिष्टमंडल ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
भारतीय पर्वतीय महासभा का शिष्टमंडल उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जहां उन्होंने उत्तराखंड की महत्वपूर्ण समस्याओं एवं उनके निदान के लिए सीएम धामी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमें मुख्यता उत्तराखंड की संस्कृति जल जंगल एवं जमीन को बचाने हेतु जल्द से जल्द उत्तराखंड सरकार जनता के हित में सख्त भू कानून हिमाचल प्रदेश जैसा भू कानून बनाया जाए इसकी मांग की, नैनीताल एक्सप्रेस का पूरा संचालन सुनिश्चित करवाया जाए जनता एक्सप्रेस रामनगर के लिए पुनः 2 कोच लगाकर संचालन सुनिश्चित कराया जाए , हर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी सिक्किम राज्य की तरह प्रदान करने की कार्रवाई की जाए इस कानून को विधानसभा से कानून पारित किया जाए और जनता के हित में शीघ्र लागू भी किया जाए तथा उत्तराखंड की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर डॉक्टर राजेंद्र सिंह भंडारी जी ने ज्ञापन प्रस्तुत किया। जिसका तत्काल सीएम धामी ने संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी जताया और महासभा द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की प्रशंसा भी की, भारतीय पर्वतीय महासभा के शिष्टमंडल में भारतीय पर्वतीय महासभा के मुख्य संरक्षक आदरणीय पान सिंह भंडारी,राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनुपम सिंह भंडारी, उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री भगत सिंह, श्री प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, डॉ स्वाति , ललित मोहन रजवार, अभिनव सिंह एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।