आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के नौबरार करखिया किता प्रथम निविया पोस्ट इस्माइलपुर गांव से आए पीड़ित परिवार ने गुरुवार को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। मौसमी देवी पत्नी सुरेंद्र प्रसाद का आरोप है कि 1 दिन पूर्व 18 जनवरी को उसके घर पर उसके रिश्तेदार भाई आए थे। इस दौरान प्रधान व पूर्व प्रधान भी घर पर आए थे। रात में सभी लोग भोजन कर रहे थे तभी अचानक से एक थाने की जीप से 6 पुलिसकर्मी पहुंचे और घर में जबरन तलाशी लेने लगे। पीड़िता का आरोप है कि जब विरोध किया गया तो जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुम लोग घर में बदमाश छुपाए हो। इस दौरान पुलिस टीम के साथ कोई महिला पुलिस नहीं थी जबकि घर पर कई महिलाएं पुलिस कर्मी वर्दी में थे लेकिन मात्र एक एसआई राजेंद्र कुमार सिंह ही अपना नेम प्लेट लगाकर आए थे
संवाददाता अमित खरवार