मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुतरही गांव के पास मंगलवार की सुबह बेकाबू कार ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक सवार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।घटना से नाराज लोगों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे 15 मिनट तक आवागमन बाधित रहा।
उधर पुलिस ने मृत चालक के पुत्र की तहरीर पर पकड़े गए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया। हादसे में दोनों मृतकों में किसी ने घटना के समय हेलमेट नहीं पहना था।
बेकाबू कार ने मारी दोनों अधेड़ को मारी टक्कर
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कुशहामाफी सुग्रीव(50) पुत्र दरशू आजमगढ़ जिले के अबाड़ी निवासी नंदलाल(52) पुत्र बीरबल के साथ आजमगढ़ से वापस अपने गांव मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे आ रहा था। अभी वह अपने गांव से दो किमी दूर सुतरही गांव के पास पहुंचा था कि मऊ की तरफ से आ रही बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। तेज रफ्तार से आ रही कार से टक्कर लगने के चलते बाइक कई पलटियां मारते हुए 10 मीटर से ज्यादा दूर गिरी।
हादसे में सुग्रीव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल नंदलाल को मुहम्मदाबाद गोहना सीएचसी पहुंचाया। उधर हादसे की सूचना मिलने पर परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी चालक को पकड़ने के साथ आजमगढ़-मऊ सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
मौके पर मौजूद मुहम्मदाबाद गोहना एसओ शैलेष सिंह द्वारा आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। करीब 15 मिनट तक चले ग्रामीणों और पुलिस के बीच चले वार्तालाप के चलते आवागमन प्रभावित रहा।
पुलिस ने मृतक सुग्रीव का पुत्र राजन कुमार की तहरीर पर आरोपी कार चालक संदीप राय पुत्र अनिल राय निवासी अस्तु पूरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही दोनों ही मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि सवार अधेड़ ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। घटना को लेकर मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Prev Post
जौनपुर:2014 में प्रसव के दौरान नवजात की हुई थी मौत,उपभोक्ता फोरम ने लगाया 5 लाख का हर्जाना
Next Post