-जूनियर हाईस्कूल
-पुलिस बल, सचल दल प्रभारी व प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक की तैनाती
-प्रथम पाली में 34 व दूसरी पाली के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए
-प्रश्नपत्र व गोपनीय सामग्री पहुंचाने को सौंपी गई जिम्मेदारी
आजमगढ़: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली (प्रथम प्रश्न पत्र) सुबह 10 बजे से 12.30 बजे और द्वितीय पाली ( द्वितीय प्रश्न पत्र) अपराह्न दो से तीन बजे तक जिले में निर्धारित प्रथम पाली में 34 केंद्र व द्वितीय पाली में तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक (प्रशासन व शिक्षा विभाग) को केंद्रवार तैनात करने का निर्देश दिया गया है।
डीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र व गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने के लिए प्रति एक से दो परीक्षा केंद्रवार सचल दल प्रभारी व परीक्षा को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। साथ ही एडीएम फूलपुर रावेंद्र सिंह, मार्टीनगंज दिनेश कुमार मिश्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पीके मौर्य, डिप्टी आरएमओ गोविद कुमार उपाध्याय, एसडीएम निजामाबाद राजीव रत्न सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, एसडीएम बूढ़नपुर अरविद कुमार सिंह, डीएसओ सुनील कुमार पुष्कर, जिला कृषि अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद कुमार सिंह, डीपीओ मनोज कुमार मौर्य, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग संजीव कुमार व बीएसए अतुल कुमार सिंह की तैनाती सचल दल प्रभारी के रूप में की गई है।