गाँव का कोटेदार मनमानी और दबंगई कर रहा

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया ब्लॉक के रिठिया गाँव का कोटेदार मनमानी और दबंगई कर रहा है, जब सरकार अपनी योजनाओं को गरीब जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है वहीं रिठिया गाँव का कोटेदार जनता को चूना लगा रहा है ऐसा आरोप ग्रामीणों ने लगाया है, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार हमें गेहूं और चावल दोनों देती है लेकिन कोटेदार अपनी मनमानी करके हम लोगों को सिर्फ चावल ही देता है, उसी मामले को लेकर ग्राम प्रधान मीरा यादव के प्रतिनिधि पति किशुन यादव के नृतेत्व में ग्रामीणों ने बूढ़नपुर तहसील पर हल्ला बोला और भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, ग्रामीणों नें बूढ़नपुर तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है, अब देखना यह है कि जो सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्ट्राचार मुक्त सरकार है कोई भी सरकारी कर्मचारी जनता का शोषण नहीं कर पाएगा वहीं ऐसे भ्रष्ट कोटेदार के ऊपर लगाम लगाती है या नहीं। खैर कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों में बहुत ही गुस्सा और विरोध है!

ब्यूरो रिपोर्ट अमित खरवार