संवाददाता शमीम अंसारी की रिपोर्ट
खबर स्थानीय जखनियां तहसील अंतर्गत श्री महंत रामबरन दास इंटर कॉलेज भुडकुडा में प्रधानाचार्य इंद्र भूषण राय ने अपनी मनमानी करते हुए विद्यालय के गेट पर ताला लगा कर अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया। बंद की सूचना ना तो छात्रों को दी गई थी ना ही अध्यापकों को अध्यापक और छात्र समय से उपस्थित होकर जब गेट पर पहुंचे तो देखा कि गेट के अंदर अनिश्चित काल का नोटिस लगा हुआ है और बाहर से गेट का ताला बंद है अध्यापक गण गेट के बाहर ही बैठकर गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे वहीं 12वीं पास छात्रों को अगले दाखिले के लिए मार्कशीट और टी सी के इंतजार में कतार में खड़ा रहना पड़ा लेकिन न तो प्रधानाचार्य आए और ना ही विद्यालय का ताला खोला गया। छात्रों ने बताया कि हमें अगली कक्षा में प्रवेश के लिए मार्कशीट टी सी की जरूरत है ताकि हम अपना एडमिशन करा सकें वहीं पर एनसीसी लेने वाले छात्रों ने बताया कि आज एनसीसी का लास्ट डेट है और हमें एनसीसी का फार्म भरना है लेकिन हमारी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है पर प्रधानाचार्य महोदय जबरन वसूली के द्वारा धान उगाही में लगे हुए हैं हम छात्रों का भविष्य बहुत संकट में है । वहीं पर उपस्थित गेट के बाहर बैठे शिक्षक गण ने बताया कि प्रधानाचार्य महोदय बच्चों से मनमानी वसूली कर रहे थे जिस पर शिक्षकों में आक्रोश था की गरीब परिवार के बच्चे इतना फीस नहीं दे पाएंगे शिक्षकों द्वारा समझाने पर भी प्रधानाचार्य नहीं माने और बच्चों से उलझ गए । और छात्रों व प्रधानाचार्य के बीच मारपीट हो गई और भुड़कुडा़ थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ । आए दिन प्रधानाचार्य द्वारा बच्चे प्रताड़ित किए जाते हैं और उनसे मनमानी पैसे की वसूली की जाती है इस मनमानी से छात्र एवं अभिभावक परेशान हैं की इस विद्यालय की जो परंपरा है वह धूमिल होते जा रही है तपोभूमि से विश्वविख्यात विद्यालय की गरिमा खत्म होते दिखाई दे रही है।
इस घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
Related Posts