महराजगंज: चप्पलबाज प्रिंसिपल सस्पेंड, छात्रों को चप्पल दिखाते वीडियो हुआ था वायरल महराजगंज. छात्रों को चप्पल दिखना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पुरैना के प्रिंसिपल को महंगा पड़ गया. जांच के बाद प्रिंसिपल को डीएम ने सस्पेंड कर दिया है. छात्रों ने प्रिंसिपल पर शराब मांगने, घूसखोरी जैसे गंभीर आरोप लगाकर जांच की मांग की थी जिसके बाद डीएम ने जांच कराई थी.जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार सिंह के पास राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पुरैना के अलावा महामाया पॉलिटेक्निक धनेवा का भी अतिरिक्त चार्ज था. प्रिंसिपल का छात्रों और स्टाफ के प्रति रूखा व्यवहार था. बीते दिनों छात्रों को डांटते हुए चप्पल भी दिखाई थी. जिसके वहां मौजूद शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो में प्रिंसिपल देवेंद कुमार सिंह कुर्सी पर बैठा है और चार से पांच छात्र सामने खड़े हैं, उनको डांटते हुए चप्पल दिखाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों ने जांच की मांग की थी. छात्रों ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल उनके साथ मारपीट करते हैं इतना ही नहीं उनसे शराब भी मांगते हैं. आरोप ये भी हैं कि कमीशन न देने पर प्रिंसिपल ने फर्म का पेमेंट भी रोका है. शिकायतें मिलने के बाद डीएम ने जांच कमेटी बनाई थी. जिसकी रिपोर्ट आ गई है. जांच में प्रिंसिपल दोषी पाया गया, जिसके बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है.