वाराणसी
सिगरा थाना
यूसुफ
एक ही नंबर पर कई आटो चलने की सूचना पर कोतवाल सिगरा
राजू सिंह ने रोडवेज चौकी इनचार्ज अदिति सिंह के साथ चेकिंग अभियान में दो आटो को ड्राइवर समेत सिगरा इंसपेक्टर ने किया गिरफतार
दीपक कुमार फूलपुर निवासी संतोष यादव बड़ा गांव निवासी को सिगरा थाने पर पूछताछ के बाद भेजा जेल कोतवाल राजू सिंह के अनुसार मालिक फरार है ड्राइवर को गिरफतार किया गया है दोनों को तत्काल जेल भेज दिया गया है .आशंका है कि ऐसे सैकड़ों वाहन जिले में चलते होंगे
पुलिस सिर्फ पेपर्स ही देखती है लाइसेंस यह सूचना नहीं होती है कि यह भी खेल चल रहा है
वाराणसी में एक चर्चा के अनुसार हजारों ऑटो है बिना परमिट के जो धड़ल्ले से चल रहे हैं जिसकी अगर डेली चेकिंग हो तो जिले के सभी थाने पर आटो ही दिखेगी
जवाहर नगर सिगरा से चेकिंग में पकड़े गए ड्राइवर ने खुद को बेकसूर बताया है मालिक द्वारा फ्रॉड के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की
धारा 419 420 467 468 के 471 के तहत सिगरा पुलिस ने भेजा जेल
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि महीने में 9000 मालिक को देते थे बाकी जो बचना है वहीं हमारा है
वहीं सिगरा थाने आटो यूनियन के नेता ने सिगरा थाने के अंदर प्रेस को भी संबोधित करते हुए बोले की कई हजार की ठेकेदार द्वारा डेली आटो से वसूली होती है पुलिस को उसपर भी कार्यवाही होनी चाहिए