जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता रैली को दिखायी हरी झंडी।

सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ; जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता रैली को दिखायी हरी झंडी।

आज दिनांक- 05.01.2023 को शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी आजमगढ़ व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया । जिसमें पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागो के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुये । सर्व प्रथम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया, इसके पश्चात सभी अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा माह पर यातायात नियमो के पालन करने हेतु सभा को संम्बोधित किया गया ।
सभा में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण अन्य मौजुद NCC कैडेस, रोवर्स रेंजर्स व परिवहन निगम के चालक/परिचालक तथा स्कूली वाहनो के चालक/परिचालक द्वारा यातायात नियमो के पालन करने हेतु शपथ लिया गया, तत्पश्चात सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता रैली को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया गया । यह जागरूकता रैली पुलिस लाइन आजमगढ़ से प्रस्थान कर घण्टा घर चौराहा, सिविल लाइन चौराहा से अग्रेसन चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए पुनः पुलिस लाइन वापस आयी । इस सड़क सुरक्षा माह के उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य चिकत्साधिकारी आजमगढ़, संभागीय परिवहन अधिकारी रामबृक्ष सोनकर व आर. एन. चौधरी. व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र सिंह व अतुल यादव व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा व जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारी और प्रभारी यातायात व यातायात पुलिस कर्मी तथा एनसीसी कडेरस व रॉवर्स रेंजरर्स. परिवन निगम के चालक परिचालक व स्कूली वाहनो के चालक परिचलक मौजुद रहे ।