नमामि गंगे ने एनडीआरएफ के जवानों के साथ जगाई स्वच्छता की अलख “

वाराणसी
” नमामि गंगे ने एनडीआरएफ के जवानों के साथ जगाई स्वच्छता की अलख ”

” दिया संदेश, भारत की रग रग में गंगा न करें इन्हें गंदा ”

गुरुवार को दशाश्वमेध का गंगा तट ” भारत की रग रग में हैं गंगा न करें इसे गंदा ” के नारों से गूंज उठा । मौका था नमामि गंगे द्वारा एनडीआरएफ के जवानों के साथ जगाई गई स्वच्छता की अलख का । गंगा तट पर नौका विहार करने वाले नागरिकों को सेफ्टी जैकेट पहनने, अधिक गहरे जल में न जाने की नसीहत दे रहे एनडीआरएफ के जवानों ने नमामि गंगे टीम के साथ लोगों को स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया । दशाश्वमेध , प्रयाग , राजेंद्र प्रसाद व अहिल्याबाई घाट पर ” आओ घर घर अलख – जगाएं, मां गंगा को निर्मल बनाएं” की गूंज रही । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा सनातनी संस्कृति की आत्मा हैं। भारत की पहचान हैं। आस्था और अर्थव्यवस्था हैं। भारत के 55 करोड़ लोग अप्रत्यक्ष रूप से अपनी आजीविका के लिए मां गंगा से जुड़े हुए हैं । एनडीआरएफ के प्रमोद यादव सहित अन्य जवानों ने नमामि गंगे टीम के साथ लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
संवाददाता तौफीक खान