विधानसभा चुनाव को लेकर बलरामपुर के सादुल्लाह नगर पहुंचे ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

रिपोर्टर-प्रमोद पाण्डेय, बलरामपुर

विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां अपने दांव पेंच में लगी हुई हैं तो वही मुस्लिमों का वोट बैंक करने के लिए एआईएमआईएम भी आगे बढ़ रही है इसी क्रम में आज बलरामपुर जनपद के सादुल्लाह नगर में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे जहां पहुंचते ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलना शुरु कर दिया उन्होंने अपने भाषण में कहा उत्तर प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है जहां का मुस्लिम सबसे ज्यादा अनपढ़ है उत्तर प्रदेश में सिर्फ 2% मुस्लिम के बच्चे ही ग्रेजुएट बन सके हैं हम 19% मुसलमान होते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं और प्रदेश में बैठे अखिलेश यादव और मायावती हमको यूज कर रही हैं उन्होंने यह भी कहा कहा कि हमको टिकट मांगना नहीं बल्कि टिकट बांटना चाहिए असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा लखीमपुर खीरी मामले पर बोलते हुए कहा कि मंत्री का बेटा किसानों का कत्ल कर रहा है और मोदी तथा योगी उसको संरक्षण दे रहे हैं।
विधानसभा उतरौला के लिए नामित किए गए प्रत्याशी अब्दुल मन्नान को वोट देने के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से अपील भी की इसके साथ-साथ उन्होंने कहा की हमको लोग वोटकटवा पार्टी बता रहें लेकिन मैं तमाम नौजवान एवं बुजुर्गों से पूछना चाहता हूं कि जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए हैं तब से दंगा कम हुआ है या ज्यादा लखीमपुर खीरी में किसान मारा जा रहा है और मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को थाने में बैठा कर 10 बार चाय एवं नाश्ता दिया जा रहा है जैसे वह थाने नहीं लग रहा है कि ससुराल आया है ऐसे तमाम मामलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम अभी नहीं सुधरे तो कहीं के नहीं रह जाएंगे।