नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत किया गया कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर- पार्वती देवी

एंकर- टनकपुर के बनबसा स्थित मीना बाजार में ईस्टर कंपनी खटीमा तथा टनकपुर बनबसा पुलिस के सहयोग से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बनबसा पुलिस तथा नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा सभी वाहनों पर नशा मुक्ति से संबंधित स्टीकर भी लगाया गया तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण कर उनको सम्मानित भी किया गया। वहीं इस संबंध में ईस्टर इंडस्ट्रीज खटीमा के प्रबंधक अजय मेहता ने बताया कि नशा हमारे समाज की बहुत बड़ी कुरीति है जिससे युवा पीढ़ी सहित सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों तथा कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु बनबसा पुलिस का आभार व्यक्त किया। वहीं टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने नशा मुक्ति पर नोजगे पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए बताया कि नशा समाज के लिए बहुत घातक है। उन्होंने इस कार्यक्रम में ईस्टर इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों के बेहतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।