घर गिरने से 20 परिवारों के सामने संकट, डीएम कार्यालय में लगाई गुहार

जाफरपुर गांव में 20 परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने को मजबूर है। बारिश में उनके घर गिर जाने से यह स्थिति पैदा हुई है। मंगलवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी दफ्तर जाकर मदद की गुहार लगाई।बारिश से उनका कच्चा मकान गिर गया। हादसे में परिवार का कोई सदस्य हताहत तो नहीं हुआ लेकिन अब सबको खुले आसमान के नीचे रहना प़ रहा है। इसकी सूचना जाफरपुर के लेखपाल को दी गई। उसने जांच करके अपनी रिपोर्ट भेज दी है लेकिन 15 दिन से बाद भी कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगाई। उनका कहना था कि गांव की पोखरी पर अवैध कब्जे के चलते भी उनकी समस्या बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि फूलबाव, धर्मेंद्र कुमार, भगवान दास, सुबास, इंद्रेश, राकेश कुमार, संजय कुमार, सर्वजीत, अशोक, संतोष, अरविंद, संतोष, प्रकाश, कैलाश, ललशु, पल्लू, रामनौमी, नंदा, गोरख व महेंद्र के घर गिर गए हैं।