बागपत जनपद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर साढ़े आठ टन चावल से लदा ट्रक लूटने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस इस मामले में अपने ही झूठ में फंसती नजर आ रही है।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर साढ़े आठ टन चावल से लदा ट्रक लुटने की घटना का बागपत पुलिस ने मुठभेड़ में खुलासा कर दिया। जिसमें नैथला मोड़ के पास गोली लगने से घायल दो लुटेरों समेत चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिनकी निशानदेही पर अलीगढ़ से चावल से लदा कैंटर बरामद कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार बिहार के मधुबनी जिले के कछरा निवासी चालक प्रेम कुमार 20 दिसंबर की रात हरियाणा के बहालगढ़ से कैंटर में साढ़े आठ टन चावल लादकर उत्तराखंड के हल्द्वानी जा रहा था। प्रेम कुमार ने बताया कि जैसे ही वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर यमुना पुल से आगे पहुंचा तो बदमाशो ने इशारा देकर उसे रोका और उसे बंधक बनाकर चावल से लदा कैंटर लूट लिया।
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे नैथला मोड के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गयी। जिसमे आजाद निवासी ददाहेडी जनपद मुजफ्फरनगर व हाल निवासी खिचरा जनपद हापुड व साहिब निवासी बडौदा जनपद हापुड गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने घेराबंदी के बाद दोनों घायल बदमाशो व उनके साथी जाहिद अशोक विहार लोनी गाजियाबाद निवासी शेखपुरा खचरा थाना धौलाना जनपद हापुड को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी एक कार, तमंचे कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लुटा गया चावल से लदा कैंटर बरामद किया। घायल बदमाशो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुठभेड़ कर अपने ही झूठ में फंस गई कोतवाली पुलिस
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर साढ़े आठ टन चावल से लदा ट्रक लूटने वाले बदमाशो को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस अपने ही झूठ में फंस गई। क्योंकि कोतवाली पुलिस ने पहले घटना को संदिग्ध और हरियाणा क्षेत्र की होना बताकर एसपी को बरगलाया और चोरी में मुकदमा दर्ज कर इतिश्री पूरी कर दी थी।
बिहार के मधुबनी निवासी चालक प्रेम कुमार से साढ़े आठ टन चावल से लदा ट्रक लूट की घटना के बाद पुलिस पूरे मामले में पर्दा डालने में जुट गई थी। जिसमे एसपी नीरज कुमार जादौन ने संज्ञान लेकर घटना जानकारी की तो कोतवाली प्रभारी ने लूट के बजाय चोरी, घटना संदिग्ध और हरियाणा क्षेत्र की होना बताकर एसपी को बरगलाने दिया। जिसके बाद घटना को लेकर कोतवाली पुलिस चुप्पी साधकर बैठ गयी। जिसमे बुधवार की सुबह लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है और खुद के झूठ में फंस गई है।