जनपद मैनपुरी में अलख सुबह किसान की अपहरण की खबर से सनसनी फैली है तो बही दूसरी ओर शाम होते होते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरण की झूठी कहानी का खुलासा किया है
पूरा मामला पूरा मामला जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र का है जहा ग्राम नानमई निबासी किसान अवनीश शाक्य के अलख सुबह अपहरण होने की सूचना उसके पिता द्वारा करहल थाना कोतवाली की दी गयी पुलिस अधिकारियों ने अपहरण की सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने चार टीमें गठित की पुलिस टीम ने सक्रीयता दिखते हुऐ महज बारह घंटे मे किसान अवनीश के अपहरण मामले का खुलासा किया है पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि अवनीश शाक्य ने अपने मामा के बेटे आलोक क मिलकर अपहरण की झूठी कहानी रची थी फिरौती में अपने ही पिता से पैसा लेकर अवनीश फरार होना चाहता था पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश राज्य के भिंड जनपद के फूप थाना क्षेत्र से अबनीश को बरामद किया है युवक अबनीश को करहल थाना कोतवाली लाया गया है आपको बताते चलें कि अवनीश के पिता मुलायम सिंह शाक्य की सूचना पर करहल थाना पुलिस ने अपहरण का मुकद्दमा दर्ज किया था बहराहल अपहरण की झूठी कहानी का पुलिस ने भन्डाफोड किया है, इस विषय पर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी और परिजनों का क्या कुछ कहना है आइए सुनते हैं उनकी जुबानी:-