दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके के संत नगर के बंद घर में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम । चोर करीब 35 से 40 लाख रुपये की ज्वेलरी व नकदी लेकर फरार हो गए । घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब घर की महिलाएं पड़ोस के स्कूल से बच्चों को लेने गई थी । इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर बिना ताला तोड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसकी किसी को भी भनक नही लगी । घटना की सूचना वजीराबाद थाना पुलिस को दी गई, पुलिस व क्राइम टीम मौके पर पहुंच पड़ताल में जुटी है ।
वीओ–
वजीराबाद थाने की गली नंबर 74 में रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि घर की महिलाएं स्कूल से बच्चों को लेने गई थी । समय करीब 12:30 बजे का था, इसी दौरान आधे घंटे के अंदर चोरों ने घर में बिना ताला तोड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया । चोर घर से नगदी व ज्वेलरी समेत 35 लाख रुपये की ज्वेलरी ओर करीब तीन से चार लाख रुपये की नकदी चुराकर भाग गए । घटना की जानकारी महिलाओं को घर पहुंचने पर मिली, देखा कि घर का मैन गेट का ताला खुला हुआ था । जब घर मे घुसे तो अलमारी व दोनो मंजिलों के कमरों के ताले खुले हुए थे और समान बिखरा हुआ था । घटना की सूचना वजीराबाद थाना पुलिस को दी गई, पुलिस व क्राइम टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल कर रही है ।
Prev Post