कोहरे ने दिखाया अपना कहर

अंबेडकरनगर थाना राजेसुलतानपुर के अंतर्गत राजेसुलतानपुर साबित पुर संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे आम का पेड़ होने के कारण ट्रक जाकर टकराई ट्रक राजेसुलतानपुर की तरफ से साबित पुर की ओर जा रहा था बीती रात तकरीबन 8:30 घने कोहरे के वजह से ड्राइवर को आम का पेड़ दिखाई ना देने के कारण से ट्रक आम के पेड़ से जा टकराई बीती रात कोहरे ने मचाया कोहराम