जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ का मामला।
नाव लेकर मृतक मछली मारने के लिए गया हुआ था।
पानी मे डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
आज़मगढ़: सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा निवासी वृद्ध की अपनी नांव लेकर ताल सलोना में मछली मारने के लिए गया हुआ था। जिसकी डूबने से मौत हो गई आज सोमवार सुबह ताल सलोना में शव उतराया हुआ मिला परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 2:00 बजे मृतक रामकरन पुत्र ठकुरी उम्र 70 साल निवासी वार्ड नंबर 10 मछली शहर अजमतगढ़ ताल सलोना में अपनी नाव लेकर मछली मारने के लिए गए हुए थे जो मछली मारते समय ताल में दूसरे छोर की तरफ दूर तक निकल गए उसी समय तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे नांव पलट गई और ताल सलोना में वृद्ध रामकरन डूब गए। वही जब वह अपने घर देर शाम तक नहीं पहुंचे तो घर के लोग परेशान हो गए और आस-पड़ोस के लोगों ने ताल सलोना में ढूंढना शुरू किया देर रात तक ढूंढने के उपरांत भी शव नहीं मिला जिसके पश्चात परिजनों ने अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर यादव को सूचित किया आज सोमवार सुबह 6:00 बजे गांव के गोताखोरों ने ढूंढते समय अजमतगढ़ ताल सलोना के बीच स्थित मां के स्थान के करीब से मृतक का शव मिला मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। वही मृतक के पास 2 पुत्र दंगल उम्र 35 साल मंगली उम्र 30 साल व दो पुत्रियां हैं सभी का विवाह हो चुका है। मृतक के 2 पुत्र जीविकोपार्जन के लिए सूरत में रहते हैं वही पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के भाई की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं लेखपाल राकेश कुमार पान्डेय ने मौके पर पहुंच कर जांच कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजा।