-आए दिन गिरकर घायल हो रहे बाइक सवार
-अगल-बगल नहीं है पानी निकासी की व्यवस्था
रानी की सराय (आजमगढ़) : आजमगढ़- वाराणसी राजमार्ग स्थित सेमरहा के समीप बना नेशनल हाईवे के अंडरपास में पानी भरने से आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन जाम लंबा जाम लग जा रहा है।
तीन दिनों की बारिश के बाद स्थिति बद से बदतर हो गई है। पानी का अंदाजा न लगने से दोवहिया सवार आएदिन गिरकर घायल हो रहे हैं, तो वहीं मोबाइल गिरने के बाद उसका खोजना मुश्किल हो जाता है।पुलिस वाहन पास कराने में जहां हांफ रही है, वहीं लोकनिर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था कुंभकर्णी निद्रा में है।
प्रयागराज-आजमगढ़ स्टेट हाईवे के साथ ही नेशनल हाईवे को भी मुख्य मार्ग जोड़ता है। सेमरहा के पास ऊपर से नेशनल हाईवे गुजर रहा, जबकि नीचे से स्टेट हाईवे। अंडरपास बनने के समय ही संदेह था कि इसकी ऊंचाई कम होने से समस्या आएगी।
अगल-बगल कहीं से पानी निकास की व्यवस्था नहीं है।बारिश में यह तालाब की शक्ल में तब्दील हो जा रहा है।पानी के साथ ही नीचे की सड़क सही नहीं होने से लोग गिर जा रहे हैं। वाहनों को निकालने के लिए होमगार्ड लगे हैं, जो नाकाफी है।दो दिनों से रुक-रुककर जाम लग जा रहा है।लोकनिर्माण विभाग कार्यदायी संस्था के मत्थे ठीकरा फोड़ रहा, जबकि कार्यदायी संस्था शीघ्र समस्या समाधान की बात कहकर मौन है।