राष्ट्रीय पत्रकार सघ भारत पत्रकार उत्पीड़न नहीं बर्दाश्त करेगा विपिन ओझा

आजमगढ:कुंवर सिंह उद्यान मे राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की जिला कार्यकारिणी की बैठक समय 11बजे आहुत की गयी जिसमे जिले के सभी पदाधिकारी गण तथा पूर्वाचल संयोजक व पूर्वांचल प्रभारी तथा मण्डल अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति भी रही बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाने तथा पत्रकारो पर हो रहे उत्पीडन पर बिन्दुवार चर्चा की गयी इस बैठक का संचालन आजमगढ जिला मिडिया प्रभारी अमित खरवार एव अध्यक्षता डा विरेन्द्र कुमार सरोज ने किया


जिलाध्यक्ष कमल सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के सभी पदाधिकारी एव सदस्य गण को एक साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खडे रहने की जरूरत जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी इसी के साथ अपने सभी पदाधिकारीयो एव सदस्यो को इस बैठक मे आने का धन्यवाद देता हू।तो वही मण्डल अध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी ने कहा कि मण्डल मे हमारे संगठन के पदाधिकारी के साथ कोई भी उत्पीडन होता है तो संघर्ष करने के आप लोगो के साथ हू ।इसी के साथ पूर्वांचल संयोजक विपिन कुमार ओझा ने कहा की संगठन के लोगो को कोई भी समस्या हो तो मुझे अवगत कराये मै हमेशा आप लोगो के साथ रहेगा पूर्वांचल प्रभारी कलीम आजमी ने कहा कि पत्रकारो के साथ हो रहे उत्पीडन पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत हर संभव लडाई लडने के लिए तैयार है।किसी भी कीमत पर हमारा संगठन पत्रकारो के साथ अन्याय नही होने देगा गलत करेगे नही गलत होने भी नही देगे संगठन की मजबूती के लिए आप लोगो की एकता जरूरी है बैठक प्रदेश संगठन मन्त्री विनोद कुमार सिंह ने बिन्दुवार चर्चा की इसमे जिले के सभी पदाधिकारी एव नये भी सदस्य मौजूद रहे
News9भारत के लिए अमित तिवारी की खास रिपोर्ट