इंटरनेट की स्पीड स्लो होने से अजीज आए लोगों ने मोबाइल कंपनियों के टावरों पर जड़ा ताला, नेट के नाम पर पूरा पैसा लेकर ठगने का आरोप

आजमगढ़ : बूढ़नपुर के दर्जनों लोगों ने कोयलसा बाजार में लगे एयरटेल वोडाफोन आइडिया के टावर पर ताला जड़ दिया। वही लोगों ने आरोप लगाया कि हम लोगों ने इसकी शिकायत ऑपरेटर से की कि हम लोग महीने महीने अपने मोबाइल में रिचार्ज कराते हैं लेकिन हमारे मोबाइल का नेट नहीं चलता। सबसे बड़ी समस्या है कि जो बच्चे ऑनलाइन क्लासेज कर रहे हैं उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। ऑपरेटर से बात करने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने टावर पर ताला जड़ दिया। कहा कि जब तक सुचारू रूप से नेटवर्क नहीं चलेगा हम लोग टावर का ताला खोलने नहीं देंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इतनी महंगाई के दौर में किस तरह छात्र पैसा इकट्ठा करके मोबाइल का रिचार्ज कराते हैं लेकिन लाइट रहने के बाद भी नेटवर्क नहीं रहता लाइट कट जाने के बाद तो जनरेटर चलता ही नहीं। इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है इस मौके पर सरफराज अहमद मेराज अहमद आरिफ दानिश दिनेश मनसूर अली राजेश अरशद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।