नोएडा
महिलाओ के विरूद्ध लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के उद्देश्य से संचालित राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत महिला उन्नति संस्था द्वारा 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित 11 दिवसीय महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के दूसरे दिन आज गौतमबुद्धनगर नगर के जमशेदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय मे नारी चौपाल लगाकर महिला एवं बच्चियों को जागरूक किया गया। छात्राओं को सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराते हुए स्कूल प्रधानाचार्य ललिता ने कहा कि आपके साथ यदि कोई किसी तरह की छेड़खानी करता है तो चुप ना रहें,
बगैर डरे अपने शिक्षकों- अभिभावकों को अवश्य बतायें। आते जाते रास्ते मे किसी भी अप्रिय स्थिति मे 112 या 1090 हेल्पलाइन नम्बर डायल कर पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है ।
संस्था के कार्यालय प्रभारी डॉ रवि ने बताया कि संगठन द्वारा लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम को लेकर प्रादेशिक स्तर पर 11 दिवसीय महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसके अन्तर्गत आज जमशेदपुर के प्राथमिक विद्यालय में नारी चौपाल लगाकर महिला एवं बच्चियों को जागरूक किया गया।
लैंगिक आधारित हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जागरुकता द्वारा ही महिला हिंसा पर नियंत्रण किया जा सकता है और छात्र इसके लिए उपयुक्त माध्यम है
WhatsApp Video 2022-12-16 at 15.31.30 ।..
नारी चौपाल में ग्रामीण महिलाओं समेत शिक्षक गण उपस्थित रहे
News9 भारत के लिए प्रदीप शर्मा की खास रिपोर्ट